PARENT TEACHER ASSOCIATION 2024-25
A meeting of the General Body of the PTA will be held on 14/09/2024 in the College Hall at 02:00 P.M.
All the Parents and Guardians of the students of the college are cordially invited to attend the meeting as per the date and time mentioned above.
AGENDA:- Formation of the Executive Council of the PTА
Posted On : Posted On :-
Sep 04, 2024
Student Induction Programme (Deeksharambh)
तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम का हुआ समापन
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को महाविद्यालय की कार्य प्रणाली, शिक्षा प्रणाली व अन्य गतिविधियों से परिचित करवाने के लिए तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन 28/08/2024 से 30/08/2024 तक करवाया गया। जिसका समापन आज 30/08/2024 को हुआ।
इस दिन कला संकाय के विद्यार्थियों को महाविद्यालय के इतिहास, उद्देश्य, शिक्षा प्रणाली के अलावा विविध विषयों व संदर्भॉ की जानकारी दी गई। आज के समापन अवसर की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डॉ विनोद शर्मा ने की।
इस दिन भी कार्यक्रम को दो सत्रों में बांटा गया, डॉ धर्मेंद्र राणा ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकार के स्वंयम के कोर्सेज , साक्षात पोर्टल वि वर्चुअल लैब्स के बारे में जानकारी दी और आने वाले समय में इन कोर्सेज की उपयोगिता को समझाते हुए इन्हें करने के लिए प्रेरित किया। डॉ नरेश वर्मा ने छात्रों को मिलने वाली विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियों से मिलने वाले लाभोँ को उठाने के लिए प्रेरित किया। प्रो लोकेश शर्मा ने खेल, खेल प्रतियोगिताओं और इनसे मिलने वाले अवसरों की जानकारी दी। सहगामी पाठ्यतर कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को समझाने और अपनाने के लिए लेफ्टिनेंट कमलेश सेन और डॉ कविता शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।
अपने सम्बोधन में डॉ विनोद शर्मा ने बच्चों को महाविद्यालय की कार्यप्रणाली, नियमों, कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और बच्चों को इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक योगदान देने के लिए बधाई दे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Posted On : Posted On :-
Aug 30, 2024
National Sports Day 2024
Inter Departmental Cricket match organised on the occasion of Sports Day 2024 held at MLSM College.
National Sports Day 2024 is observed on 29 August every year to commemorate the birthday of Indian hockey legend Major Dhyan Chand.
Posted On : Posted On :-
Aug 28, 2024
Student Induction Programme (Deeksharambh)
तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आगाज़
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को महा विद्यालय, शिक्षा प्रणाली व अन्य गतिविधियों से परिचित करवाने के लिए तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम 28/08/2024 से 30/08/2024 तक आयोजित करवाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में विज्ञान, वाणिज्य व कला स्नातक में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शिक्षा, महाविद्यालय की कार्यप्रणाली के अलावा विविध संदर्भ व विषयों की जानकारी से अवगत करवाया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रथम दिन को दो सत्रों में बांटा गया और विज्ञान स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को सम्बोधित किया गया, दूसरे दिन वाणिज्य और कला और अंतिम दिन कला संकाय के विद्यार्थियों को सम्बोधित किया जाएगा।
Posted On : Posted On :-
Aug 28, 2024
NCC cadet selected for the All India Thal Sainik Camp
Samaksh Sen, an NCC cadet from Maharaja Lakshman Sen Memorial College at Sundernagar in Mandi district of Himachal Pradesh, has been selected for the All India Thal Sainik Camp.
The camp will be held in New Delhi from September 1 to 13.
Samaksh secured his place in the camp by excelling in shooting during various selection processes, including the CATC, IGC and three pre-TSC camps.
Posted On : Posted On :-
Aug 25, 2024